जयपुर के अचरोल में शनिवार को एक सिर कुचला शव देखकर सनसनी फैल गई। पुलिस के आने पर मृतक की पहचान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजाजी मंदिर व डेयरी के पास एक ग्रामीण ने लहूलुहान हालत में एक अर्द्ध नग्न शव देखा।
उसने ग्रामीणों को इस बारे में बताया। थोड़ी देर में वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुला लिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि शव सांभर निवासी पूनम गोयल का है। पूनम का यहां ससुराल है। इस पर पुलिस ने उसकी पत्नी अंजु को मौके पर बुलाया जिसने मृतक की शिनाख्त की। अंजू व उसकी मांका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।