भतीजे की हत्या का आरोपी चाचा गिरफ्तार

गांव खेरिया विल्लोच में 7 दिसम्बर की रात को भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में चाचा रिषीकेश गुर्जर को पुलिस ने धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी दीपक ओझा ने बताया कि स्टेशन धौलपुर के पास घूम रहे गांव शैमानपुरा धौलपुर निवासी चाचा रिषीकेश को पकड़ा। आरोपी रिषीकेश ने 7 दिसम्बर को महात्मानंद बगीचा थाना कोतवाली धौलपुर निवासी गिर्राज पुत्र रमेशचंद गुर्जर को बाइक पर बैठा कर गांव खेरिया विल्लोच में लाने व सड़क किनारे गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक रिषीकेश को गिरफ्तार कर लिया।