गांव नौहरदा में बिजली डिस्कॉम के कर्मचारियों ने जेईएन गौरव पांडे की अध्यक्षता में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जेईएन गौरव पांडे ने बताया कि शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं को समय पर बिजली का बिल भरने व बिजली की चोरी नहीं करने की शपथ दिलाई। इसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया तथा बिजली कनेक्शन के बीस आवेदन प्राप्त होने पर हाथों हाथ कनेक्शन जारी किए। वही मौके पर ही पुराने बिलों की बकाया राशि जमा की। कर्मचारी धर्मसिंह ने ग्रामीणों से शिविरों का लाभ लेने व पैनल्टी से बचने के लिये बिलों का भुगतान समय से पूर्व आन लाइन जमा कराने की बात कही। ग्रामीणों ने रात के समय अधिक बिजली देने व कम वोल्टेज आने की बात कही। जिस पर जेईएन ने कर्मचारी भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया।
गांव नौहरदा में डिस्कॉम ने शिविर लगाकर 20 कनेक्शन किए