कस्बे के हनुमान मंदिर पर पेंशनर संघ के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष मवासीराम सैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्यअतिथि सेवानिवृत तहसीलदार मटोलीराम शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथि पार्षद भगवान सिंह चाहर, गीतम सिंह परमार, राजवीर सिंह व प्रभूदयाल खितौलीया थे। अध्यक्ष मवासीराम सैन ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने पेशनरों के लिए भवन उपलब्ध कराने को लेकर एसडीएम, जिला कलेक्टर, विधायक व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया। वही बैंक में अलग से लाइन लगाने, सदस्यता अभियान चलाने व अधिक से अधिक सदस्यों के रजिस्ट्रेशन करने, मेडिकल की दवाएं उपलब्ध कराने, तहसील स्तर का वार्षिक अधिवेशन कराने का निर्णय लिया। इसके बाद कैंसर पीडित की पुत्री को शादी के लिए कन्यादान स्वरूप सेवानिवृत व्याख्याता प्रेमचंद नवीन ने इक्कीस सौ रुपए व पार्षद शिक्षाविद भगवान सिंह चाहर ने ग्यारह सौ रुपए दिए।
पेंशनरों ने भवन के लिए प्रशासन काे पत्र लिखने का लिया निर्णय